छपरा, नवम्बर 17 -- सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का सीएम ने सौंपा टास्क छपरा, एक संवाददाता। छपरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक छोटी कुमारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनके पति और भाजपा के जिलामहामंत्रीधर्मेंद्र साह भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने छोटी कुमारी को जीत की बधाई देते हुए उन्हें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और इसमें जनता के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छोटी कुमारी को जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़...