औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- कुटुंबा विधानसभा के मतदाताओं ने इस बार एनडीए उम्मीदवार ललन राम पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जीत दिलाई है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और दो बार से लगातार विधायक रहे राजेश राम को पराजित कर राजनीतिक समीकरण बदल दिए। अब नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष जनता की उम्मीदों और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती है। क्षेत्र में कई गंभीर समस्याएं वर्षों से समाधान की प्रतीक्षा में हैं जिन पर जनता की नजरें टिकी हुई हैं। उत्तर कोयल मुख्य नहर का मुद्दा लंबे समय से सियासत और उम्मीदों के केंद्र में रहा है। नहर के पानी को खरीफ और रबी दोनों मौसमों में किसानों के खेतों तक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल जरूरी है। इसके साथ ही एनएच-139 को फोर लेन में बदलने की मांग भी वर्षों ...