भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद की राजनीति में नवनिर्वाचित विधायक मिथुन यादव के आसपास घूमती दिख रही है। मिथुन यादव अभी जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर हैं। उन्होंने अभी तक नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र संख्या 15 से जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बताया जाता है कि पहले वे विधायक पद ग्रहण करेंगे। उसके बाद ही जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। बताया जा रहा है कि संभवत: 24 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ प्रोटेम स्पीकर द्वारा कराया जाएगा। यानी पूरी प्रक्रिया में कम से कम एक सप्ताह की देरी होगी। बता दें कि 31 सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट बोर्ड में मिथुन यादव के इस्तीफे के बाद 30 सदस्य रह जाएंगे। यानी नये अध्यक्ष को 16 सदस्यों का जादुई आंकड़ा जुटाना पड़ेगा। इधर, ...