आरा, नवम्बर 26 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी बाजार पर बुधवार की दोपहर में अगिआंव विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक महेश पासवान का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता बीजेपी मंडल अध्यक्ष विक्की सिंह ने की। समारोह में पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक महेश पासवान को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अगियांव विधायक ने विस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, सड़क सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर ग्रामीणों से बात की और जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर जेडीयू नेता बैजनाथ सिंह, मुकेश सिंह सहित अन्य एनडीए समर्थित दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...