बांका, नवम्बर 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि एनडीए प्रत्याशी को बढ़त मिलने की सूचना पर ही क्षेत्र में आतिशबाजी शुरू हो गई थी। शाम होते ही कार्यकर्ता अमरपुर में जमा होने लगे। नवनिर्वाचित विधायक जयंत राज को देर रात जीत का प्रमाण पत्र मिला। इसके बाद रात में ही वह भाजपा के वरीय नेता डॉ मृणाल शेखर के साथ इंग्लिश मोड़ होते हुए अमरपुर पहुंचे। इंग्लिश मोड़ पर जदयू के वरीय नेता शिव प्रसाद मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया तथा एनडीए के पक्ष में नारेबाजी की। फिर जीत के रथ पर सवार दोनों नेता अमरपुर पहुंचे जहां समर्थकों का जमावड़ा देख दोनों नेताओं ने उन लोगों को जीत की बधाई दी। इस ...