किशनगंज, नवम्बर 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के सरवर आलम ने जीत हासिल की है। नवनिर्वाचित विधायक से क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद है । स्थानीय लोगों ने कहा कि लोगों जिस उम्मीद से अपना विधायक चुना है। उस पर नवनिर्वाचित विधायक को काम करना होगा,ताकि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके । नवनिर्वाचित विधायक से लोगों को उम्मीद है कि उनका विधायक क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित हल कर सके। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की सख्त जरूरत है। विद्यालयों में नियमित रूप से पठन पाठन संचालित हो, विद्यालय में हर तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो,ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। विद्यालय में विषयवार शिक्षक की पदस्थापना हो।-शाहनवाज हैदर कोचाधा...