पटना, दिसम्बर 4 -- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने गुरुवार शाम में विस्तारित भवन के बेसमेंट स्थित ऑडिटोरियम में सभा सचिवालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभा सचिवालय के कर्मियों का अनुशासन, लगन और निष्पक्षता सदन की गरिमा को बढ़ाती है। इस उद्देश्य से सभी नवनिर्वाचित विधायकों और नवनियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सभी कर्मियों से कहा कि आपसे उत्तम कार्य की अपेक्षा करता हूं। मुझे आपकी क्षमता पर पूर्ण भरोसा है। उन्होंने कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है, जिसमें सदस्यगण कानून बनाने के साथ जनहित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ जन समस्याओं का समाधान करते हैं। सभा सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण विधानसभा के महत्वपूर्ण अंग है। आपसभी महत्वपूर्ण विधायी सहित अन्य कार्यों को निष...