कोटद्वार, फरवरी 7 -- कोटद्वार में नवनिर्वाचित मेयर शैलेन्द्र रावत और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सीडीओ गिरीश चंद्र गुणवंत ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शुक्रवार को मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत समेत पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। नई सरकार की ताजपोशी के लिए नगर निगम की ओर से तैयारियां की गई थी। शपथ ग्रहण के बाद सीडीओ गुणवंत ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। मेयर शैलेन्द्र रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी वादे उन्होंने जनता से किए हैं उसे पूरा करने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे और नगर के विकास को लेकर वह दिन-रात मेहनत करेंगे। कहा कि सभी चालीस वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेंगे। लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इस पर विशेष फो...