रुडकी, फरवरी 18 -- नव निर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल मंगलवार को रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंची। यहां पीठाधीश्वर जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने उनको मां भगवती की चुनरी प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया। अनीता अग्रवाल से वचन लिया कि वह पूर्ण ईमानदारी के साथ रुड़की महानगर महापौर के पद का निर्वाह करेंगी तथा रुड़की के विकास में काम करेंगी। मेयर ने कहा की गुरुदेव के आशीर्वाद से और आज्ञा से ही में सामान्य गृहणी होने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में उतरी हूं। मेरा उद्देश्य केवल समाज सेवा तथा रुड़की का विकास रहेगा। मेयर पति ललित मोहन अग्रवाल का जन्मदिन भी श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर जीवनदीप आश्रम के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इससे पूर्व मेयर का स्वागत किया गया। इस दौरान ...