चम्पावत, फरवरी 7 -- चम्पावत में पालिका के नव निर्वाचित बोर्ड ने समस्याओं पर विचार विमर्श किया। पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच हुई परिचयात्मक बैठक में उन्होंने एकजुट होकर पालिका का विकास करने की बात कही। चम्पावत में शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद पालिका सभागार में परिचयात्मक बैठक हुई। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने पालिकाध्यक्ष व सभी सभासदों का स्वागत किया। सभासदों ने पालिका क्षेत्र में सफाई, बिजली व्यवस्था नाला निर्माण समेत तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि समस्याओं के समाधन के लिए सभी संबंधित विभागों से समंवय बनाया जाएगा। कहा कि नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी सभासदों से विकास के कार्यों में एकजुटता और सहयोग देने की अपील की। सभी सभासदों ने आपसी समंवय से कार्य करने की बात कही। इससे पूर्...