बेगुसराय, नवम्बर 15 -- बखरी,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में बखरी सीट से वामपंथियों का किला ध्वस्त कर जीत दर्ज करने वाले लोजपा (रामविलास) के संजय पासवान को राज्य में गठित होने वाले नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि आजादी के बाद से बखरी को कभी राज्य मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। दलित, वंचित, गरीब और पिछड़े वर्गों की बहुलता होने के बावजूद यह क्षेत्र लगातार उपेक्षित रहा है। लंबे समय तक कम्युनिस्ट, राजद और कांग्रेस दलों ने यहां प्रतिनिधित्व किया, लेकिन विकास कार्य नगण्य रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद स्व. भोला सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से बखरी विकास पटल पर आया, लेकिन यदि नए मंत्रिमंडल में बखरी को प्रतिनिधित्व मिलता है तो क्षेत्र क...