रांची, जुलाई 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के 9वें अधिवेशन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया। अधिवेशन रविवार को धनबाद जिला कमिटी के आतिथ्य में गोविंदपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने सुरेश चंद्र अग्रवाल को शपथ ग्रहण के बाद पदभार ग्रहण कराया। अधिवेशन में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को अंगवस्त्र भेंट किया। संस्था के नंद लाल अग्रवाल ने आगतों का स्वागत करते हुए मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। इस मौके पर नई उमंग स्मारिका का विमोचन हुआ। समारोह में अतिथि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय उपा...