गंगापार, जुलाई 14 -- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्वाचन होने पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय कार्यालय अलीगंज लखनऊ में रविवार को प्रांतीय पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष पद पर शिवशंकर सिंह निर्वाचित हुए। उनके निर्वाचन पर प्रयागराज के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष कामता नाथ के नेतृत्व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि इस समय विभाग में सरप्लस समायोजन, मर्जर आदि की समस्या बन गई हैं। जिसमें शिक्षकों का हित प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। संगठन शिक्षकों के साथ खड़ा हैं और सदैव खड़ा रह...