टिहरी, दिसम्बर 17 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को देवप्रयाग की न्याय पंचायत स्तर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सजवाण काण्डा प्रधान और सेनि तहसीलदार गमधीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधियों का जागरूक और प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सिंह व नवज्योति जन कल्याण समिति अध्यक्ष परशुराम डोभाल ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षकों की ओर से अगले पांच दिनों तक ग्राम पंचायतों की आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास की रूपरेखा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान दी जाएगी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों की कार्...