रुद्रपुर, जुलाई 2 -- रुद्रपुर। राज्य नगरीय विकास संस्थान की ओर से नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्षदों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों, नगर निगम की कार्यप्रणाली और वित्तीय प्रबंधन से अवगत कराया गया, जिससे वह अपने क्षेत्र में सुशासन को प्रभावी रूप से लागू कर सकें। पहले दिन प्रशिक्षक नीरज जोशी ने पार्षदों को नगर निगम अधिनियम, पार्षदों की भूमिका, कर्तव्य व अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि पार्षदों को जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और नगर निगम की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने में सहयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...