समस्तीपुर, जुलाई 24 -- समस्तीपुर। नगरपालिका उपनिर्वाचन में विजयी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। वहीं वार्ड संख्या 43 की पार्षद सीमा कुमारी सीढ़ी चढ़ कर डीएम कार्यालय तक पहुंचने में असमर्थता जतायी। इन्होंने अभी हाल ही में ऑपरेशन कराया था। सूचना मिलने पर डीएम स्वयं प्रथम मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से नीचे उतर कर उपनिर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में पार्षद सीमा कुमारी को शपथ दिलायी। डीएम के इस व्यवहार पर मौके पर मौजूद लोगों ने सराहना करते हुये कहा कि डीएम पार्षद को शपथ दिलाने के लिये अपने ऑफिस से नीचे उतर कर दूसरे कार्यालय में पहुंच गये यह अपने आप में एक मिशाल है। बता दें कि नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड स...