बहराइच, सितम्बर 11 -- नानपारा। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा में शपथ आयुक्त दायित्व निर्वहन के लिए गुरुवार को निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यभार ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय न्यायाधीश अरुण यादव रहे। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मंत्री ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव व ऑडिटर फैजान अहमद को प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रूप नारायण जायसवाल ने किया। इस मौके पर शपथ आयुक्त निर्वाचन अधिकारी सूर्य बख्स सिंह, आलोक विश्वकर्मा, तुषार शुक्ला, रविन्द्र कुमार, अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...