सहारनपुर, मई 21 -- सहारनपुर पश्चिमी व्यापार एकता व्यापार मंडल द्वारा मंगलवार को कार्यकारिणी का गठन किया गया और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संजय द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। पूर्व मंत्री द्वारा नवनियुक्त जिला एवं नगर इकाई के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये तथा उन्हें शपथ दिलाकर पद पर मनोनीत होने की बधाई दी। विनय जैन को जिला अध्यक्ष, शांतनु शर्मा को जिला महासचिव, कुलदीप शर्मा को जिला उपाध्यक्ष और प्रवीण सैनी को जिला कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने कहा कि व्यापारियों के लिए पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल जी जान से सहायता करने को तैयार है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भारती भानू एडवोकेट, ...