हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। कर्मचारियों ने शनिवाक को मेडिकल पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिला सचिव धीरेन्द्र सिंह और संप्रेक्षक मंजू रावत का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री धीरेन्द्र सिंह और संप्रेक्षक रावत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी संगठनों के साथ तालमेल बनाकर कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे पदोन्नति, कुंभ मेला भत्ता, कोविड प्रोत्साहन भत्ता, जीएच दिवस पर चिकित्सालयों की छुट्टी आदि को लेकर बैठक होगी। साथ ही डीएम, कुंभ मेला अधिकारी और सीएमओ को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...