प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कचहरी परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर हुंकार भरी। वहीं एसोशिएसन के लिए संघर्ष में योगदान देने वाले अधिवक्ताओं की सफलता पर उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। अधिवक्ताओं ने सुरक्षा अधिनियम को लेकर समर्थन में नारेबाजी भी की। ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा मुक्कू, जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने लालगंज तहसील संयुक्त अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री हरिश्चंद्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज पांडेय व उपाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वरनाथ ओझा मुक्कू ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा...