टिहरी, अगस्त 26 -- डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत जिले में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और प्रथम बैठक की तिथियां घोषित की गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए 29 अगस्त और क्षेत्र पंचायतों में प्रथम बैठक आहूत किए जाने के लिए 30 अगस्त की तिथि जबकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य जिला पंचायत के शपथ ग्रहण के लिए 1 सितंबर और जिला पंचायत की प्रथम बैठक 2 सितम्बर को निर्धारित की गई है। डीएम नितिका ने बताया कि पंचायत राज नियमावली के तहत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत में दिए गए प्रावधानों के अनुसार प्रमुख क्षेत्र पंचायत को शपथ दिलाने के लिए सभी 9 ब्लॉक में अधिकारियों की नियुक्ति की गई ...