उरई, जून 26 -- उरई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के बुन्देलखण्ड क्षेत्र से निर्विरोध निदेशक निर्वाचित होने पर जमुना प्रसाद कुशवाहा का भव्य स्वागत कैथेरी टोल पर किया गया। जैसे ही उनके निर्वाचन की सूचना मिली, सहकारी क्षेत्र के लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। कैथेरी टोल पहुंचे मौजूद सैकड़ों सहकारीजनों ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के नेतृत्व में जमुना प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया।सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, निदेशक एवं प्रतिनिधि गणों ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित निदेशक को सम्मानित किया।इस दौरान जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत, उप सभापति अजय कुमार, निदेशक सुरजीत सिंह, जितेंद्र पांडेय, श्याम करण प्रजापति, ज्ञानेंद्र तिवारी नरछा, अंकुर मिश्र...