रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- सितारगंज। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला सचिव चुने जाने पर मोहित तिवारी का फूल मालाओं के साथ खंड शिक्षा कार्यालय में स्वागत किया गया। मंगलवार को मोहित तिवारी का विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। नवनिर्वाचित जिला सचिव मोहित तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा कार्यालय सितारगंज में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। सोमवार को आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर में एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव हुए थे। चुनाव में उन्हें 95 मत प्राप्त हुए। उन्होंने 14 मतों से जीत हासिल की। स्वागत करने वालों में सुनील कुमार, देवकी बिष्ट, अजय कुमार जैन, भवन भट्ट, अरुण कुमार, विजय आर्य और दीवान जलाल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...