रुद्रप्रयाग, सितम्बर 14 -- बजीरा वार्ड से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। लंबे समय से बीमार चल रहीं विमला बुटोला का देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा था। लीवर में संक्रमण के चलते वह जिला पंचायत सदस्य की शपथ भी नहीं ले पाईं। विमला बुटोला और उनके पति नारायण सिंह बुटोला दोनों सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जो वर्षों से निर्धनों और जरुरतमंदों की सेवा में समर्पित रहे। जनता ने उनकी सेवा भावना को देखते हुए उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी बनाया था। उनके निधन पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, पूर्व विधायक मनोज रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, शिक्षक दिगपाल नेगी सहित कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व शिक्षकों ने गहरा शोक जताते हुए ...