रिषिकेष, अगस्त 5 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को हरिपुरकलां में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने विकास कार्यों के लिये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया। साथ ही विकास कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। मंगलवार को हरिपुरकलां में आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का ऐसा जाल बुनिए। ताकि जनता आपके कार्यों को सराहते हुए बार-बार आपको जिताएगी। मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सतेंद्र धमान्दा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा ग्वाड़ी, मितिका शर्मा, लक्ष्मी जुगलान, अंकित बहुखंडी, धर्मेंद्र ग्वाड़ी, सुनील जुगलान, मोहित शर्मा, वेद प्रकाश ग्वाड़ी, जगदीश प्रसा...