रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर ब्लॉक सभागार में बुधवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक पहुंचे। ब्लॉक सभागार में 26 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। खंड विकास अधिकारी असित आनंद ने ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रत्येक न्याय पंचायत मुख्यालय में शपथ दिलाई गई। वहीं 16 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्यों की संख्या कम होने से ग्राम पंचायतें असंगठित रह गईं। जिससे 16 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए। गुरुवार 28 अगस्त को पंचायतों की पहली बैठक होगी। 29 अगस्त को क्षेत्र पंचायत सदस्य, कनिष्ठ, ज्येष्ठ उप प्रमुख और प्रमुख शपथ लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...