मुरादाबाद, जून 24 -- रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के नवनिर्वाचित गवर्नर डॉ़ काव्य सौरभ रस्तोगी के निर्वाचन की पुष्टि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड ने कनाडा में सोमवार को कर दी। इस खबर से उत्साहित मुरादाबाद के निवर्तमान गवर्नरों ने नवनिर्वाचित गवर्नर डॉ़ रस्तोगी का स्वागत किया व उनके नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के संयुक्त प्रयासों की बात कही। मंगलवार को पूर्व गवर्नर व एमआईटी चैयरमैन सुधीर गुप्ता, पीडीजी नीरज अग्रवाल, पीडीजी राजीव रस्तोगी, पीडीजी सुधीर खन्ना, पीडीजी सीए दीपक बाबू व डीजीई सीए नितिन अग्रवाल ने काव्य सौरभ व उनकी पत्नी तृप्ति रस्तोगी का अभिनंदन किया। अनुभा गुप्ता, हेमा रस्तोगी, प्रिटी अग्रवाल, बबीता अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...