जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी. राधाकृष्णन को लेकर झारखंड के कई नेताओं ने बधाई दी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि झारखंड के ही पूर्व राज्यपाल राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद की गरिमा बढ़ाएंगे। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि राधाकृष्णन ने झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में सराहनीय कार्य किए हैं। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रवादी विचारों से ओत प्रोत एक जमीन से जुड़े नेता बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...