अयोध्या, जनवरी 8 -- अयोध्या। बार एसोसिएशन फैजाबाद/अयोध्या के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्रा के निर्वाचित होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ-साथ न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में श्री मिश्रा को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता से बार एसोसिएशन नई ऊंचाइयों तक जायेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में अधिवक्ता अनिल कुमार प्रजापति,सहज राम यादव,मनोज यादव, इंद्रजीत यादव,सत प्रकाश,विकास सिंह एवं मोहम्मद जुबेर सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...