काशीपुर, फरवरी 3 -- सैनी महासभा ने सोमवार को सैनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में समाज के नवनिर्वाचित, पालिकाध्यक्षों, पार्षदों और सभासदों का स्वागत किया। सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव सैनी के अलावा काशीपुर नगरनिगम के लिए चुने गए पार्षदों सुरेश सैनी, अशोक सैनी और ममता सैनी का स्वागत किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। सैनी सभा के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह सैनी ने सभी से सर्वसमाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, पार्षदों और सदस्यों का फूलमाला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कुंदन सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में महासभा के संरक्षक टीका सिंह सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सैनी व प्रेम सिंह सैनी ने भी विचार रखे। यहां तेजप्रकाश सैनी, ओम प्रकाश ...