भागलपुर, जुलाई 12 -- कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित हुए अधिकारियों को शुक्रवार को प्रमाण पत्र देने के साथ ही चुनाव निर्वाची पदाधिकारी गणेश प्रसाद यादव और सहायक निर्वाची पदाधिकारी शत्रुघन कुमार शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक खेतान, महासचिव कृष्णदेव सिंह, कोषाध्यक्ष छोटेलाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष पोरस मंडल, खगेश्वर झा, उमाशंकर झा, सहायक सचिव प्रीतम राज, वासुदेव पासवान, गोपाल साह, अंकेक्षक विपुल कुमार और पुस्तकालय अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...