सहारनपुर, मई 1 -- देवबंद बाबूपुर नगलीनूर के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बाबूपुर से महतौली और सांपला बरला मार्ग की नवनिर्मित सडक़ों का कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाने की जांच की मांग की। साथ ही जनहित में उक्त सड़कों को पुन: दुरूस्त कराये जाने की गुहार लगाई। ग्रामीण नवीन कुमार, राजवीर सिंह, सिताब सिंह, ओमपाल सिंह और उत्तम सिंह ने बताया कि बाबूपुर से कुरलकी और महतौली तक सड़क का नवनिर्माण किया गया है। लेकिन सड़क के दोनों तरफ मिट्टी व घासफूस के ढेर लगे हुए हैं। इसी रोड से एक सड़क सांपला-बरला तक बनाई गई है। जो कई जगह से उखड़ चुकी है। यहीं पर पुलिया की एक तरफ की दीवार बनाकर छोड़ दिए जाने दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएम से उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...