शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर से खुटार तक बने नवनिर्मित स्टेट हाईवे पर खुटार क्षेत्र के गांव कुसमा में जनपद रामपुर हाल निवासी उत्तराखंड प्रांत के रुद्रपुर निवासी धर्मवीर सिंह मित्तल की भूमि है। जिसकी गाटा संख्या 90 व 205 पर बिल्डिंग बनी हुई खड़ी थी। एनएचआई द्वारा शाहजहांपुर से खुटार तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन स्टेट हाईवे की रोड पर ही धर्मवीर सिंह मित्तल के बिल्डिंग बनी हुई खड़ी थी। नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने बताया कि इस गाटा संख्या की भूमि का मुआवजा पहले से ही दिया जा चुका है। लेकिन स्टेट हाईवे का जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ कि धर्मवीर सिंह मित्तल द्वारा मुआवजे की मांग करने लगे। मुआवजा न मिलने पर धर्मवीर सिंह मित्तल हाई कोर्ट इलाहाबाद में जाकर मुकदमा दायर कर दिया था। जिस पर हाई कोर्ट ने आदेश दि...