श्रावस्ती, जनवरी 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा में सिविल लाइंस पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित पुलिस चौकी का जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने रविवार को शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के बाद पुलिस चौकी को अपना भवन मिल गया। थाना प्रभारी कोतवाली भिनगा भानु प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह की ओर से क्षेत्र के लोगों से सहयोग प्राप्त कर चौकी सिविल लाइंस का निर्माण कराया गया है। शुभारम्भ के दौरान डीएम व एसपी ने सहयोगी व्यक्तियों से बातचीत कर उनका कुशल क्षेम पूछा। साथ ही क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसपी ने चौकी के नवनिर्माण में किए गए जनसहयोग के लिए धन्यवाद दिया। एसपी ने कहा कि नई पुलिस चौकी के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी। आपात काल की स्थिति में लोगों को नजदीक...