हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- लालकुआं। संवाददाता मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में नए सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी, सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा उपस्थित रहे। सांसद भट्ट ने कहा, यह सामुदायिक भवन स्थानीय जनता के लिए बड़ा उपहार है, जिससे धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। विधायक डॉ. बिष्ट ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा, यह भवन समाज और समुदाय को जोड़ने का उत्कृष्ट उदाहरण है। मिल के उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा ने कहा, यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। मंदिर समिति ...