संभल, नवम्बर 5 -- चन्दौसी। मोहल्ला शक्ति नगर में अतिक्रमण के बाद बनाई गई नवनिर्मित सड़क में खामियों की शिकायत लोगों ने एसडीएम से की जा रही थी। जिसको लेकर एसडीएम ने मंगलवार को मौके पर जांच की। जांच के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी भी की। नगर के मोहल्ला शक्तिनगर में कुछ माह पूर्व अतिक्रमण के बाद नगर पालिका द्वारा चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण कराया गया था। इसके कुछ समय बाद से ही सड़क के दोनों साइडों किनारो पर उखड़ने की शिकायत लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की। लगातार शिकायत मिलने पर मंगलवार को एसडीएम आशुतोष तिवारी नगर पालिका निर्माण जेई अमित कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच के दौरान पाया कि सड़क के किनारों पर सड़क उखड़ी हुई थी। जिसको लेकर उन्होंने जेई को तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत करने के आदेश दिए। साथ ही सड़क...