छपरा, फरवरी 17 -- भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखंड की कटसा पंचायत अंतर्गत मानपुर गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ को ले आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजारोहण हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।ध्वजारोहण समारोह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ, जिसका नेतृत्व पंडित प्रवीन मिश्रा व मुनेंद्र मिश्रा ने किया। ध्वजारोहण के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की और भक्ति में लीन हो गए। ध्वज फहराते ही माहौल में दिव्यता और श्रद्धा की अनुभूति छा गई।पूजा अनुष्ठान के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने भक्ति गीत गाए, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों की...