छपरा, दिसम्बर 16 -- दो वर्ष में पूरा हुआ निर्माण, 41.50 लाख की लागत से बना चार मंजिला भवन छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्कूल परिसर में नवनिर्मित शिक्षा भवन में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) कार्यालय के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंगलवार को पुराने भवन में अंतिम दिन कार्यालय कार्य संपादित किया गया, जबकि बुधवार से आरडीडीई कार्यालय नए शिक्षा भवन की तीसरी मंजिल पर विधिवत संचालित होने लगेगा। बिहार स्टेट एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, पटना द्वारा लगभग 41 लाख 50 हजार 204 रुपये की लागत से निर्मित यह चार मंजिला भवन दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। अब निर्माण पूर्ण होने के बाद रंग-रोगन और साज-सज्जा से यह भवन आकर्षक स्वरूप में तैयार हो चुका है। मंगलवार को युद्ध स्तर पर फाइलों, अभिलेखों और कार्यालय सामग्री को नए...