सिकरीगंज (गोरखपुर) हिन्दुस्तान संवाद, जून 23 -- नवनिर्मित लिंक एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के साथ हादसा हो गया। गोरखपुर में उनकी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी व ड्राइवर घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। विधायक गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। तीन दिन पहले 20 जून को इस एक्सप्रेसवे का सीएम योगी ने उद्घाटन किया था। इस लिंक एक्सप्रेसवे के शुभारंभ से गोरखपुर से लखनऊ की दूरी काफी कम हो गई है। पूर्व मंत्री व कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से सोमवार की देर शाम लखनऊ जा रहे थे। उनकी गाड़ी सिकरीगंज थाना क्षेत्र के छतियारी गांव के समीप पहुंची थी कि आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने का ड्राइवर ने प्रयास किया। ...