पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत शहर के न्यू सिपाही टोला वार्ड संख्या 7 में विधायक निधि से निर्मित राजा सलहेस भवन का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया। शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किया और उनके विकासात्मक प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्थानीय नागरिकों ने श्रीफल तोड़कर किया। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि राजा सलहेस भवन के निर्माण होने से यहां के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुलभ स्थान मिल गया है। यह भवन स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में शहर के हर वार्ड एवं हर पंचायत में चहुंमुखी विकास हुआ है। एनडीए की स...