गुड़गांव, जुलाई 2 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। करीब 6 करोड़ की लागत से बना यह चार मंजिला भवन अभी पूरी तरह उपयोग में भी नहीं आया है और उसके सामने बने खुले परिसर की चारदीवारी गिर गई है। स्कूल प्रधानाचार्या राजबाला ने निर्माण ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, भवन में पाई गईं 7 प्रमुख कमियों को दूर न करने की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और जिला अधिकारी को लिखित में दी है। स्कूल के नए भवन के सामने खुले परिसर की चार फीट ऊंची और करीब 50 मीटर लंबी दीवार हाल ही में हुई बारिश के कारण पानी के जमाव से गिर गई। इतना ही नहीं, खुले परिसर की फर्श (टेल वाली फर्श) में भी दरारें आ गई हैं, जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना नए भवन की निर्माण गुणव...