शामली, जून 27 -- ग्राम पंचायत थानाभवन देहात के ग्राम प्रधान इसरार अहमद ने डीएम को ज्ञापन देकर ग्राम पटटी मसावी में एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित राजकीय इण्टर कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। गुरूवार को ग्राम प्रधान इसरार अहमद ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि ग्राम पट्टी मसावी में बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के अन्तर्गत एक राजकीय इण्टर कॉलेज का निर्माण हाल ही में पूर्ण हुआ है। जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेगी। परन्तु अत्यन्त खेद का विषय है कि इस कॉलेज में अभी तक मूलभूत सुविधाऐ उपलब्ध नहीं हो पायी है। उन्होने मांग की कि फर्नीचर कक्षाओं व कार्यालयों के लिए डेस्क, बैंच, कुर्सियां व अलमारियां मिले। पंखे सभी कक्षाओं में समुचित संख्...