गुमला, जुलाई 9 -- भरनो, प्रतिनिधि। सांसद सुखदेव भगत के निर्देश पर बुधवार को सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, दिशा सदस्य अनिरुद्ध चौबे एवं रूपेश कुमार सन्नी ने मारासिल्ली पंचायत के मारासिल्ली गांव में वाटर वेज डिवीजन, रांची द्वारा निर्मित मिनी नहर का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने सांसद को नहर निर्माण में अनियमितता की शिकायत दी थी। निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधियों ने पाया कि एक महीने पूर्व निर्मित नहर में कई स्थानों पर दरारें और टूट-फूट है, जिससे निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर की गई। सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि यह विभागीय लापरवाही का मामला है और संवेदक को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए। दिशा सदस्य अनिरुद्ध चौबे ने इसे किसानों के साथ धोखा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। निरीक्षण के दौरान मोकतार आलम, रफी ...