देवघर, अगस्त 28 -- चितरा प्रतिनिधि कोलियरी प्रक्षेत्र के बरमरिया गांव स्थित नवनिर्मित मां मनसा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान चितरा कोलियरी और आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से की गई। प्रातःकाल विधि-विधान के साथ मंदिर प्रांगण से सैकड़ों महिलाएं और कन्याएं कलश उठाकर यात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा स्थानीय सोना पोखरा पहुंची, जहां आचार्य महेंद्र पांडेय, नंदलाल पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, नूनलाल पांडेय, राजकुमार पांडेय व सुनील पांडेय सहित अन्य आचार्यों ने जल मात्रिका पूजन, स्थल मात्रिका पूजन एवं जीव मात्रिका पूजन कराया। इसके बाद श्रद्धालु जल लेकर दुखिया बाबा शिव मंदिर, छिन्नमस्तिका मंदिर, गांधी चौक व दुर्गा मंदिर से हो...