लोहरदगा, नवम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा संचालित मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार शाम चार बजे होगा। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू और सहसचिव सह कन्वेनर अनवर अंसारी इसका लोकार्पण करेंगे। मदरसा परिसर में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को अंजुमन के पदाधिकारियों ने भवन का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ज्ञात हो कि मदरसा बाबा दुखन शाह अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के अंतर्गत संचालित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को दीनी और दुनियावी शिक्षा दी जाती है। पुराने भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए नया भवन बड़ा तालाब के समीप अत्याधुनिक साज-सज्जा और सुविधाओं के साथ निर्मित किया गया है।...