कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के मडुआटांड़ स्थित शिवशक्ति नगर में सोमवार सुबह चोरी का प्रयास हुआ। घटना जेजे कॉलेज में कार्यरत स्टोर इंचार्ज राजेश कुमार रजक के नवनिर्मित मकान में घटी। राजेश कुमार ने बताया कि उनका नया मकान अभी गृह प्रवेश से पूर्व खाली है और वे फिलहाल बगल के किराए के घर में रह रहे हैं। सुबह लगभग 6 बजे उनकी बेटी को संदिग्ध आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और एक चोर छत के रास्ते घर में घुस आया था। जैसे ही वे पीछे के दरवाजे से अंदर पहुंचे, चोर छत से कूदकर भाग निकला। गृहस्वामी ने चोर का लगभग आधा किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन वह एक गली में छिपकर फरार हो गया। तत्काल 100 नंबर पर सूचना देने पर थाना प्रभारी विनय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और करीब ...