महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार में एक नवनिर्मित मकान में करीब आधा दर्जन जहरीले सांप देखकर परिजनों के होश उड गए। सांपों को पकड़ने के लिए मकान मालिक ने वन विभाग को सूचना दी है। गांव निवासी सोनू कसौधन का एक नया मकान बना है, जिसका फर्श कच्चा है। अभी उस मकान में कोई रहता नहीं है। मकान बनने के बाद उसमें घर वालों ने ताला लगा दिया था। बुधवार को कुछ सामान निकालने के लिए जब परिजन घर का दरवाजा खोले तो करीब आधा दर्जन जहरीले सांप कमरे में घूम रहे थे। सोनू ने बताया कि कमरे में एक होल है। लोगों को देखकर सारे सांप उसी में घुस गए हैं। वन विभाग को सूचना दी गई है, लेकिन वन विभाग जहरीले सांप नहीं पकड़ता है। अब जब तक सांप पकड़े नहीं जाते तब तक घर में रहने लायक नहीं है। उत्तरी चौक रेंज घोड...