लोहरदगा, अप्रैल 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में नवनिर्मित मकान को तोड़फोड़ कर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर तोड़ दिए जाने से परिवार को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। इस बाबत सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव निवासी पहनु महतो के पुत्र सीताराम महतो ने बताया कि नवनिर्मित मकान निर्माण कर विधिवत पूजा अर्चना कर छह अप्रैल को गृहप्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ था। कल्हेपाट में 15 डिसमिल क्रय कर उसी जमीन पर एस्बेस्टस मकान निर्माण किया गया था। विधिवत छह अप्रैल को पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ। उसके बाद शाम में बगड़ू थाना क्षेत्र के मेरले गांव स्थित मकान में सभी परिवार चले गए। सात अप्रैल को उनके भाई राजकुमार महतो ने फोन के माध्यम से मकान में चोरी होने की सूचना दी। नवनिर्मित मकान देखने...