समस्तीपुर, सितम्बर 23 -- रोसड़ा,। अनुमंडलवासियों के आस्था का महापर्व बड़ी मैया की पूजा इस बार विशेष होने जा रही है। श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी आस अब पूरी होने वाली है, क्योंकि इस साल पूजा नवनिर्मित भव्य मंदिर में आयोजित होगी। मंदिर प्रांगण के साथ ही बाहरी परिसर में भी आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस बार बड़ी मैया का दरबार अपनी भव्यता और आभा से श्रद्धालुओं का मन मोह लेगा। मंदिर निर्माण समिति के युवा सदस्य इस बार सजावट को नया रूप देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। दरबार को सीजनल फूलों से सजाया जाएगा, वहीं नौ दिनों तक महाआरती का आयोजन होगा। फूलों की खुशबू और मधुर भक्ति संगीत से वातावरण गुलजार रहेगा। पंडालों में गेंदा की लरियां और मोगरे की झालरें, रंगीन बिजली के बल्बों व गुब्बारों के बीच अपनी सुगंध बिखेरेंगी। भव्य पंडाल के निर्माण कार्य ...