महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में रविवार को शिव मूर्ति स्थापित कर पूरे विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सोमेन्द्र मीना ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। व्यवस्था से प्रभावित एसपी ने प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र राय व उनकी टीम को बधाई दी। थाना परिसर में हो रहे तीन दिवसीय शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुरोहित पंडित अनिल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई। इसके साथ ही भंडारे के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, अभिषेक जायसवाल, आदर्श सिंह, रामजीत, अंबिका प्रसाद, महिला उपनिरीक्षक संजू गौड़,...